एक्सक्लूसिव वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
सेवाजोहार (डिंडोरी)- आज तलक तो आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ बी पी एम एवं लेखापाल की मनमानियां पढ़ते रहे है,लेकिन आज हम आपको आदर्श आचरण संहिता में नियमो को ठेंगा दिखाने वाले डॉक्टरों की कार्यप्रणाली से अवगत कराने जा रहे है,जो कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को भी दरकिनार कर एक दिन की तफरी पर निकल पड़े ,वह भी खंड चिकित्सा अधिकारी को सूचित किए बगैर। लिहाजा मामला संज्ञान में आते ही मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर ने पत्र क्रमांक / /मु. ख . चि. अ./2023 – 24/243 से लेकर 250 तक समनापुर,दिनांक /22/04/2024 को डॉक्टर चंद्रशेखर धुर्वे – चिकित्सा अधिकारी सी एच सी समनापुर, डॉक्टर रोहित महासे – चिकित्सा अधिकारी सी एच सी समनापुर , डॉक्टर गिरीश कुमार – चिकित्सा अधिकारी पी एच सी समनापुर ,डॉक्टर अभिषेक कुमार – चिकित्सा अधिकारी पी एच सी गौरा कन्हारी ,डॉक्टर नागेश मानिकपुरी – चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के सी एच सी समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर को बगैर सूचना के आदर्श आचरण संहिता में नदारत होने पर कारण बताओं नोटिस का जवाब देने पत्राचार किया है।
कलेक्टर का आदेश भी दरकिनार — मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर ने कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के पत्र क्रमांक /लो. स.निर्वा. पर्य/04/02/2024/1471/ डिंडोरी,दिनांक 16/03/2024 को संदर्भित कर इस बात का उल्लेख किया है कि जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, ऐसे में समस्त कर्मचारियों के अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एवं स्वास्थ्य अवकाश मेडिकल बोर्ड के परीक्षण उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया था।बावजूद इसके सारे डॉक्टर निरीक्षण उपरांत संस्था से नदारत पाए गए।पत्र में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र समनापुर क्षेत्र अंतर्गत पदस्थ चिकित्सा अधिकारी अपने पदस्थापना क्षेत्र से एवं ड्यूटी से सोमवार 22 अप्रैल को अनुपस्थित पाए गए है। साथ ही संस्था में संधारित उपस्थित पंजी में संस्था के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर धुर्वे की उपस्थिति हस्ताक्षर के स्थान पर इनका 2 दिवस 20 अप्रैल वा 21 अप्रैल का सी एल अवकाश पर होना दर्शाया गया है।और अन्य चिकित्सा अधिकारी भी अपने – अपने क्षेत्र से अनुपस्थित चल रहे है। जिसकी जानकारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को प्रत्यक्ष रूप से किसी ने भी नही दी है।
किसने दर्शाया सी एल अवकाश …? — पत्र में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने सवाल भी किया है की यह सी एल अवकाश संस्था की उपस्थिति पंजी में किसके द्वारा दर्शाया गया है..? एवं सारे कर्मचारी बगैर सूचना दिए संस्था से कैसे नदारत हुए..? और यदि अवकाश जिले के किसी वरिष्ट अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है तो अवकाश का स्वीकृति आदेश अपने जवाब में संलग्न कर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अलावा यह लेख भी किया गया है की सारे डॉक्टर ने किसकी अनुपस्थित व किस आधार पर मुख्यालय छोड़ने का कृत्य किया गया है। इस विषय पर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश भी डॉक्टर्स को दिए गए है।