सेवाजोहार (डिंडोरी):- 12 वी कक्षा में अमोल राय पिता अरुण राय विक्रमपुर ने 477 अंक लाकर स्कूल सहित जिले का किया नाम रोशन,अमोल राय सेंट एन्जिल स्कूल के छात्र है, अमोल राय सुशिल राय के छोटे भाई है और पिता हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर है जो किडनी के मरीज है। पिता की तरह अमोल ने हिम्मत और हौसले के साथ मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की है। अमोल की इस उपलब्धि पर राय समाज,स्कूल प्रबंधन व जिलेवासियों ने बधाई दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है