कलेक्टर विकास मिश्रा ने हाल ही में जारी 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई सन्देश दिया।
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर ने जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परिणामों में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। कलेक्टर विकास मिश्रा ने हायर सेकेंडरी के नतीजों में ललित कला और गृह विज्ञान समूह की राज्य प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदनी मलगाम को बधाई सन्देश देते हुए,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी रति सिंह सेंन्द्राम ने नंदनी मलगाम के घर पहुंचकर भेंट की और कलेक्टर का शुभकामना सन्देश दिया।
ज्ञातव्य है कि नंदनी मलगाम ग्राम मानपुर ग्राम पंचायत मुकुटपुर,समनापुर की निवासी है,उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर से प्राप्त की है। नंदनी ने अपनी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि वे भविष्य में आईपीएस अफसर बनना चाहती है।