सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया में जिले में संचालित NEET की परीक्षा की तैयारी के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित निःशुल्क NEET क्लास के बारे में बताया। साथ ही नीट अभ्यर्थियों से उनकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जायगा। जिसमें डिंडोरी जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा में सफलता के लिए जिला प्रशासन छात्रों को नीट की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान कर रही है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल होने के मूलमंत्र देते हुए कहा कि परीक्षा का तनाव मुक्त रहकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। उन्होंने सभी नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।