सेवाजोहार (डिंडोरी):– आयुक्त जनजातीय कार्य के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी सी एम राईज विद्यालयों में दिनांक 26 अप्रैल से 6 मई तक समर कैंप आयोजित किए जा रहे है । समर कैंप जो गर्मियों के मौसम में बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है । समर कैंप में बच्चों को नए अवसर तलाशने, नए वातावरण में समय बिताने और नई चीज़ों को आज़माने का मौका मिलता है. इससे बच्चों का आत्मविश्वास और आज़ादी बढ़ती है ।
सी एम राईज विद्यालय नरिया में आयोजित समर कैम्प में पिरामल फाउण्डेशन के सहयोग से कई तरह की गतिविधियॉ आयोजित की जा रही है जिसमें योग, इंडोर एवं आउडोर गेम्स, ड्राइंग एवं पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, म्यूजिक एवं डांस, रंगोली एवं मेंहदी सिखाने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित से जुड़ी गतिविधियां कराई जा रही है । समर कैंप में शामिल होने से बच्चों की शारीरिक फ़िटनेस और सामाजिक कौशल बढ़ता है । समर कैंप की सीख बच्चों को जीवन भर मदद करती है और उन्हें समायोजन करना आसान लगता है ।