सेवाजोहार(मंडला):- मप्र के कान्हा नेशनल पार्क देश ही विदेशों मे भी अपनी प्रसिद्धि के लिये जाना जाता हैं ..जिसकी वजह से लगातार पर्यटकों का आने का क्रम पार्क मे लगा होता हैं ..अभी कान्हा मे पर्यटकों के साथ साथ बाघों के दीदार भी हो रहें हैं ..ऐसा ही एक खास नजारा पर्यटकों ने अपने केमरे मे कैद किया जिसमें मशहूर बाघिन नीलम के शावक दिखाई दिये लेकिन इस शावकों को देखकर चिंता जरूर प्रगट की जा सकती हैं ..पर्यटकों मे नीलम के मेल शावक को लंगडाते देखा वहीं फीमेल टाइगर मे चेहरे पर सेही के काटे दिखाई दिये ।

पार्क प्रबंधन के उपसंचालक पुनीत गोयल का कहना हैं प्राकृतिक रूप से वन्य जीवों मे आपस मे लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं जिसमें चोटे लग जाती हैं ..वन्य जीवों को चोट लगने की जानकारी के बाद हाथियों से पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी जाती हैं ..यदि वन्य जीवों को ज्यादा चोट होती हैं तो हमारे कान्हा प्रबंधन के विशेष चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जाता हैं ।