सेवाजोहार (डिंडोरी):– राजेंद्र अप कुसरे ( प्रभारी वनपाल ) परिक्षेत्र सहायक बटोधा परिक्षेत्र- शाहपुर वनमण्डल डिंडोरी सा.का आज दिनांक 5/05/2024 को नागपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया दरअसल 1 मई की रात कक्ष क्र 117 बीट बूढ़न में अन्य सहयोगी स्टॉफ के साथ आग बुझाने गए थे,सारी रात आग बुझाने के बाद सुबह उनकी तबियत ठीक नहीं थी दिनांक 02/05/2024 सुबह 10 बजे अचानक तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय डिंडोरी में भर्ती कराया गया, जिसमे डॉक्टर द्वारा हाई ब्लड प्रेशर और लकवा के लक्षण प्रतीत होने की बात कही गयी और जबलपुर रेफर कर दिया गया उसके पश्चात परिजनों और स्टॉफ की मदद से जबलपुर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क में खून का थक्का जमने की जानकारी दी गयी तथा ऑपरेशन करने बात कही गयी तबियत में सुधार ना होता देख नागपुर इलाज हेतु ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान आज श्री राजेंद्र कुसरे का निधन हो गया।
निधन की सूचना पर पूरे जंगल विभाग में शोक की लहर है। सेवाजोहार टीम भी फॉरेस्ट कर्मी और जंगल के योद्धा को नमन करती है और ईश्वर से कामना करती है की उनके परिवार को वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।