Monday, December 1, 2025

नरिया में ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ समापन,प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र बाटा गया।

सेवाजोहार (डिंडोरी ):- आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश के आदेशानुसार कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला के निर्देशन मे सी एम राइज विद्यालय नरिया मे दिनाँक 26/04/2024 से 06/05/2024 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया समापन दिवस का प्रारंभ प्रतिदिनानुसार संस्था की साफ सफाई के पश्चात वीणावादिनी मॉ सरस्वती का पूजन संस्था के सुरेन्द्र मेहदेले , पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष दयावती मरावी, जिला क्रीड़ा अधिकारी पी एस राजपूत, बी डी कुशवाहा संकुल प्राचार्य, बी डी सोनी बी ई ओ, नीतू सिंह रघुवंशी उत्कृष्ट विद्यालय, संस्था प्राचार्य बंशबहोर द्विवेदी, प्रवीण सोनकिया प्रधान पाठक एवं उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक सहयोगियों ने ‘‘या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना’’ के मंत्रोच्चार साथ किया गया । शिविर में उपस्थित बच्चों के साथ ‘‘ इतनी शक्ति हमें देना देता’’ प्रार्थना की गई । इसके पश्चात ग्रीष्मकालीन शिविर में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों के साथ योग किया गया ।

उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को शिविर की उपयोगिता और प्रतिदिन अपनी दिनचर्या मे शिविर मै सीखी गई गतिविधियों को अपने जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान छात्रों ने आउट डोर गतिविधि योग के आसन एवं जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल सीखे, जिससे शारीरिक, मानसिक विकास मे सहायता मिलेगी । बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट के विभिन्न आयटम शिक्षकों के सहयोग से बनाये गए , बच्चों ने मिट्टी के खिलौने बनाए, साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिए नेचर विजिट किया एवं पौधों की उपयोगिता के बारे मे शिक्षकों ने समझाया । बच्चों ने नशामुक्ति के लिए एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जिसे सभी ने सराहा पिरामल फाउंडेशन के जय प्रकाश ने शिविर के प्रत्येक दिवस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के तरीके समझाए ।सामूहिक भोज के साथ शिविर का समापन किया गया ।
संस्था में उपस्थित शिक्षकों श्री मूलचंद, रामचरण, धरम श्याम, पंचवती धुर्वे, रवि गवले, लक्ष्मण परस्ते, मोहनी, शैलेन्द्र, लम्मू, चमरू, तरूणा, सुनीला, सरिता, निधि पवैया ने बच्चों का मार्गदर्शन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे