सेवाजोहार (मंडला):– मौसम का यू अचानक करवट लेना लोगों के लिए बन जाएगी किसी ने ये सोचा न था। वही हुआ भी कुछ ऐसा ही जहाँ लोग साप्ताहिक बाजार में खरीदी करने पहुँचे थे और गिरते पेड़ की चपेट में आ गए। जिससे दो लोगों को गंभीर चोट आई है और 20 से ज्यादा लोगो को मामूली चोट।
दरअसल पूरा मामला मंडला जिला के रामनगर का है जहाँ पर साप्ताहिक बाजार के चलते आसपास और दूर दराज के ग्रामीण अपनी जरूरत का सामान खरीदने रामनगर पहुँचे थे। वही दोपहर को अचानक से मौसम ने करवट ली और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। तभी साप्ताहिक बाजार में पहुँचे लोगों ने पेड़ का सहारा लेने का प्रयास किया लेकिन पेड़ का कुछ हिस्सा आंधी तूफान की वजह से गिर गया और जो लोग इसकी चपेट में आये उनमें दो लोगो को ज्यादा चोट आई है जिन्हें जिला चिकित्सालय मंडला भर्ती इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया वही 20 से ज्यादा लोगों की हल्की और मामूली चोटें आई है। इस घटनाक्रम के बाद रामनगर में अफरा तफरी का माहौल बन गया ,लोगों में चीख पुकार मंच गई।