कमलेश पाठक की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग ):- आदिवासी जिला डिंडोरी के जनपद मुख्यालय बजाग के ग्राम पंचायत सरवाही का मामला जहां पर पीएमजेएसवाए ठेकेदार के द्वारा हास्पिटल से डामरीकरण रोड़ निर्माण कार्य किया गया था। सड़क की गुणवत्ता की पोल बारिश के पानी ने खोल कर रख दी है। अब विभाग भले ही अपनी पीठ थप थपाए की हमारी चालू सड़क तो नही बही।लेकिन सवाल उठता है की जब सपोर्ट वाली सड़क नही जम पाई तो मुख्य चालू सड़क कब तक पानी के बहाव में टिक पाएगी।
आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के विकास खंड बजाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवाही में ग्राम ढोंड में स्थित बांध का है । जहा बांध के नजदीक पीएमजीएसवाय योजनान्तर्गत बनी डामर रोड का एक बड़ा हिस्सा बांध के पानी के तेज बहाब में बह जाने का मामला प्रकाश में आया है बताया गया है कि विगत कुछ महीने पूर्व ही प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत ग्राम सरवाही अस्पताल से ग्राम ढोंढ तक डामरीकृत सड़क का निर्माण हुआ था बनाए गए लगभग ढाई किमी लंबाई वाले डामरीकृत मार्ग का एक हिस्सा बांध के किनारे बनी सड़क में बांध के लबालब पानी से भर जाने के कारण ओवरफ्लो होकर सड़क के ऊपर से बह रहा था,जिस कारण पानी के अत्याधिक दबाव ने सड़क को अपनी चपेट में ले लिया और बांध के किनारे बनी डामरीकृत सड़क का एक हिस्सा बारिश के पानी में भरभराकर बह गया।सड़क बह जाने की सूचना पाकर बजाग एसडीएम आर पी तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारिश से छतीग्रस्त सड़क का मुआयना किया तथा तकनीकी अमले द्वारा जांच कराए जाने की बात कही।
मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि पूर्व में निर्मित डामरीकृत मार्ग में सड़क की चौड़ाई वाला पछहत्तर प्रतिशत हिस्सा बांध के पानी के तेज बहाव में छतिग्रस्त होकर बह गया है जबकि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा अभी कुछ महीने पूर्व बांध के किनारे सीमेंट कंक्रीट वाली सड़क का निर्माण कराया गया था वह सुरक्षित हैं हालाकि इस मार्ग से ग्रामीणों को आवाजाही में अभी कोई परेशानी नहीं है फिलहाल सड़क बह जाने को लेकर तकनीकी अमले को जांच करने के आदेश दिए गए है । निर्माण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की सरवाही से ढोंढ़ तक डामरीकृत सड़क का निर्माण कुछ बरसों पूर्व कराया गया था पिछले साल की बारिश में बांध किनारे सड़क का कुछ हिस्सा छतिग्रस्त हो जाने के कारण जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर बांध किनारे सीमेंट कंक्रीट वाली मजबूत सड़क के निर्माण के निर्देश दिए थे जिसके बाद कंपनी ने बांध के किनारे किनारे कंक्रीट का नया मार्ग बनाया था जो की कंक्रीट मार्ग से ही जुड़ा हुआ डामरीकृत मार्ग का एक हिस्सा बारिश में बह गया। सड़क के बह जाने से कंपनी द्वारा किए घटिया निर्माण की पोल खुल गई ।।
इनका कहना है…
मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया पूर्व में निर्मित डामरीकृत मार्ग का कुछ हिस्सा बांध के पानी के तेज बहाव में बहा है जांच के आदेश दिए गए हैं लोगो को आवाजाही में ज्यादा परेशानी नहीं है ।
आर पी तिवारी,एडीएम बजाग