कमलेश पाठक की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग):- आदिवासी जिला डिंडोरी में जनपद क्षेत्र बजाग के ग्राम सारंगपुर के आवास टोला में बीते दो महीने से बिजली आपूर्ति बंद रहने से जहा ग्रामीणों का काम काज प्रभावित हो रहा था वही जनजीवन को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा था। रात्रि कालीन सर्प दंश से भी गांव में लोग काल के गाल में समा गए । इस मुद्दे को सेवाजोहार मप्र छग ने प्रमुखता से उठाया और विद्युत विभाग नींद से जागा और गांव में बिजली सप्लाई के लिए सुधार कार्य शुरू किया गया। सेवाजोहार द्वारा लगाई गई प्रमुखता से खबर की सराहना ग्राम सारंगपुर के ग्रामीणों ने की है।
यह रही खबर :- Dindori News :- ग्राम सारंगपुर आवास टोला में दो महीने से बिजली आपूर्ति बाधित,बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान।
ग्राम सारंगपुर आवास टोला में दो महीने से बिजली आपूर्ति बाधित,बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान।