दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी): मप्र सहित डिंडोरी जिले में बारिश जारी है। तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है।बारिश के चलते जहां नदी नाले अपने उफान पर है तो वही बढ़ते जल स्तर के बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही नजारा डिंडोरी जिला मुख्यालय के इमली कुटी स्थित बेराज में देखने को मिला है। जहा नर्मदा के बढ़ते जल स्तर के बाद लोग लापरवाही बरतते हुए बेराज को पैदल पार कर रहे है। इनमे एक दो लोग नही बल्कि तीन तीन के समूह में नदी पार कर रहे है।
ऐसे में इनके द्वारा बरती गई एक लापरवाही इनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। हैरत की बात तो यह है की बेराज के किनारे लोग जो नहा रहे है वे भी इन्हे रोक नही रहे।वही सुरक्षा की मद्देनजर इस बेराज के किनारे कोई भी प्रशासनिक या पुलिस टीम तैनात नही है। बाढ़ ग्रस्त नर्मदा नदी के भीतर उतना ही खतरा बना रहता है जिनका नदी के किनारे। वैसे इस बैराज में कई हादसे हो चुके है,जिसके चलते लोगो की जान भी जा चुकी है।