सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग):– जिले के श्री हरि मंदिर कोसमडीह में,एक पेड़ मां के नाम , अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19/07/2024 शुक्रवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा श्रीहरि मंदिर कोसमडीह में आम-80, अमरूद -110, नींबू -110,कटहल-80, आंवला -60 कुल 440 पौधे लगाए गए यह जानकारी भी दी गई कि प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए सभी को आगे आकर पौधारोपण कार्य करना चाहिएउ । क्त अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की विकासखण्ड समन्वयक अंजू दुबे विकासखंड बजाग, श्रीहरि मंदिर के व्यवस्थापक आत्माराम दीक्षित,नवांकुर संस्था से प्रतिनिधि, मेंटर्स खिलावन सिंह गौतम, शिवकुमार धुर्वे, मनीषा द्विवेदी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया इस अभियान के तहत बच्चों के साथ साथ अध्यापक मोजुद रहे।।