एक पेड़ माँ के नाम • नर्मदा को ओढाई हरियाली चुनरी
सेवाजोहार (मंडला):- नर्मदा समग्र की घाट टोलिया प्रतिवर्ष नर्मदा तटो को हरा भरा बनाने के लिए वर्ष भर प्रयास रत रहती है इसी कार्यक्रम को आगे बढाते हुए देवगांव एवं लिंगा ग्राम पंचायत के नर्मदा तट पर पोधा रोपण किया गया | जिसमे मप्र शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी ने पोधा रोपण कर कार्यकर्ताओ का संबोधित करते हुए कहा की प्रधान मंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान से हर एक व्यक्ति को जुड़ना चाहिए और नर्मदा समग्र के प्रेरता स्व अनिल माधव दवे जी को याद करने हुए कहा की दवे जी के कार्यो से प्रेरित होकर हजारो कार्यकर्ता नर्मदा समग्र संस्था से जुड़ कर माँ नर्मदा और प्रक्रति की सेवा में लगे हुए है सभी को साधुवाद है |
इसके अलावा संजय कुशराम जिला पंचायत सदस्य ने नर्मदा समग्र के कार्य की सराहना करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का विषय बने इसकी जागरूकता आवश्यक है | कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के संभाग समन्वयक नीलेश कटारे ने सभी का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम में नर्मदा समग्र संभाग टोली सदस्य श्याम श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा, जनपद सीईओ मंडला, सरपंच, सचिव, तहसीलदार के साथ स्व सहायता समूह, प्रस्फुटन समिति सदस्य और नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।