शिक्षा विभाग के निर्देश जारी होने के बाद भी शिक्षकों पर नहीं पड़ रहा कोई प्रभाव।
घंटों इंतजार कर विद्यार्थियों ने चाबी लाकर ताला खोला
कमलेश पाठक बजाग –
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग):- विकासखंड बजाग के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बजाग का मामला टीचर द्वारा लगातार विद्यालय में लापरवाही देखने को मिल रही है जहां पर मनमर्जी पूर्वक विद्यालय आना जाना करते हुए देखे जाते हैं वहीं पर बच्चों के द्वारा यह भी बताया गया कि आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं रहता और लगातार यही रवैया रहता है।
ऐसे में विद्यार्थियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा अपनी गुहार विद्यार्थी लगा रहे हैं
टीचर ही जब देरी से पहुंचे तो फिर दिऐ गए नियमों का पालन कौन करेगा तो ऐसी स्थिति में तो बच्चे को क्या शिक्षा दे पाएंगे टीचर,
इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ेगा, जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने तथा वेतन वृद्धि रोकने और वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए इसके बाद भी विकासखंड बजाग के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बजाग रैयत मे टीचर के द्वारा लापरवाही की हदें पार करते हुए देखे जा रहे हैं
विद्यालय में तो ताला खोला नहीं गया बच्चे शिक्षकों से पहले आकर ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं ,ऐसी स्थिति विद्यालय में पदस्थ टीचर कर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा। विद्यालय में बच्चों से जानकारी मिली की विद्यालय में तो आए दिन ऐसा ही होता है हम ही पहले आते हैं और चाबी लाकर ताला खोलकर अंदर प्रवेश करते है
जब खुद शिक्षक समय पर नहीं आते है तो बच्चों की तो बात ही कुछ और है ।।
इनका कहना है-
* मेडम जी अभी तक नहीं आई है इसलिए हम चाबी लाकर ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं ।
छात्र सालू कक्षा पांचवीं
* अभी तक कोई सर मेडम नहीं आए हैं और बच्चे रोड़ों में खेल रहे हैं गेट पर भी ताला लगा हुआ है समय भी हो गया पर अभी तक नहीं पहुंचे ।
रूपेश रजक गामीण
* आपके द्वारा हमें जानकारी मिली थी हमारे द्वारा जनशिक्षक को पहुंचा दिया गया है वहां पर एक की टीचर है जिन्हें ही सब कुछ देखना पड़ता है पूरा ध्यान रखना होता है जैसे ही रिपोर्ट मिलता है उसके आधार पर उसके बाद कारवाई भी होगी ।
ब्रजभान सिंह गौतम बी आर सी बजाग
* हमें बी आर सी से जानकारी मिली थी कि कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे हैं हम विद्यालय पहुंचे तो हिदायत दे दी गई है एक ही मेडम है और पहली से पांचवी तक के छात्र हैं उन्होंने बताया कि किसी कारण वश समय हो गया अब नहीं होगा ऐसा ।
* विनोद साहु जनशिक्षक बजाग
सेवाजोहार टीम के द्वारा खबरें को लेकर कवरेज किया गया जहां पर देखा गया कि बच्चे तो पहुंचे हैं पर कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे पहली से पांचवीं कक्षा में एक ही मेडम है जो कि पढ़ाने का काम करती हैं यदि उनके साथ एक दो और शिक्षक रहे तो बच्चों को भी पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी अकेले मेडम को पांच क्लास देखना है और मीटिंग से लेकर डेली का कार्य भी करना होता है अगर कोई शिक्षक और आ जाऐ तो आशानी होगी बच्चों को पढ़ाना भी आशान होगा एक टीचर और काम अनेक ।।