सेवाजोहार (डिंडोरी):- रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन निरंतर जारी है। योजना के तहत डिंडौरी जिले में अब तक 550 किसानों से कुल 2185.25 क्विंटल कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जा चुका है।
प्रदेश शासन द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोदो-कुटकी का उपार्जन समर्थन मूल्य पर प्रदेश के 16 जिलों में किया जा रहा है। इस क्रम में जिले में 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक उपार्जन की अवधि निर्धारित की गई है। कोदो-कुटकी का उपार्जन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से उपार्जन केंद्रों पर किया जा रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ लेने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी उपार्जन केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि किसान निर्धारित तिथियों में केंद्रों तक पहुंचकर अपनी उपज का उपार्जन करा सकें।
कृषि विभाग ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अधिक से अधिक मात्रा में कोदो-कुटकी का उपार्जन कराएं और रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाएं।