कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष प्रकरणों में समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विकासखंड करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी वनग्राम पांडपुर निवासी मोहन सिंह बैगा ने किसान सम्मान निधि की राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त दिलाए जाने की मांग रखी।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने उनसे पारिवारिक एवं आवास संबंधी स्थिति पर चर्चा कर किसान सम्मान निधि प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त भुगतान के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद सीईओ करंजिया एवं एसडीओ आरईएस को हितग्राही को चौथी किस्त का भुगतान सुनिश्चित करने तथा एक सप्ताह के भीतर आवास निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान मोहन सिंह बैगा के पास मोबाइल में रिचार्ज न होने के कारण संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं हो सका।
इस पर कलेक्टर ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मोबाइल रिचार्ज करवाया। साथ ही ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल एवं स्वेटर भी प्रदान किए और किसी भी समस्या पर सीधे संपर्क करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहन सिंह बैगा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बांसुरी वादन किया, जिसे सुनकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी मंत्रमुग्ध हो गए। आवेदक जियालाल धुर्वे ने खरमेर मध्यम परियोजना अंडई डुंगरिया में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। वहीं ग्राम चटुआ से बिछिया तक अधूरे ग्रेवल रोड को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग पर सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ग्राम घानामार निवासी राजकुमार बैगा ने घर में विद्युत कनेक्शन लगाए जाने की मांग की, जबकि वार्ड क्रमांक 7 रहली मोहल्ला निवासी दयाशंकर बछलहा ने मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने का आवेदन दिया। दोनों मामलों में कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। नागरिकों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।