सेवाजोहार (डिंडोरी):- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कलेक्टर महोदया के मार्गदर्शन में शुरू किया गया नवाचार “पंखिनी – सपनों को दो पंख” के माध्यम से जिले की बालिकाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं हेतु तैयार करने की दिशा में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पंखिनी योजना अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं में से चयनित बालिकाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को किया गया।
परीक्षा केंद्र एवं समय ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के लिए जिले में निम्नलिखित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे—
शासकीय चंद्र विजय कॉलेज में 213
उत्कृष्ट विद्यालय, डिंडौरी में 124 व
शहपुरा में 105 कुल 442 बालिकाएं उपस्थित रही
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बालिकाओं को प्रातः 11:00 बजे पंजीयन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य था। ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसे गूगल फॉर्म के माध्यम से मोबाइल फोन पर आयोजित किया गया।
परीक्षा के दौरान निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों के मोबाइल पर लिंक उपलब्ध कराया गया। लिंक ओपन करने के पश्चात आवश्यक जानकारी भरने के बाद प्रश्न पत्र प्रदर्शित हुआ। परीक्षा निर्धारित समय सीमा में स्वतः बंद हो गई। प्रश्न पत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न सम्मिलित थे।
आज आयोजित ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम में डिंडौरी एवं शहपुरा में कुल 442 बालिकाओं ने सहभागिता की। परीक्षा के दौरान बालिकाओं द्वारा प्रश्न पत्र सरलता एवं आत्मविश्वास के साथ हल किया गया। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में अधिकतम 98 अंक प्राप्त किए गए, जो बालिकाओं की तैयारी एवं क्षमता को दर्शाता है।
अवगत होगी यह नवाचार कलेक्टर अंजू पवन भदोरिया के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है परीक्षा के आयोजन के दौरान डिंडोरी एसडीएम भारती मरावी , सहायक आयुक्त राजेन्द्र जाटव, प्रो डॉ रवि सिंह, पी एस राजपूत खेल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर,सीडीपीओ विपिन डेहरिया शासकीय उत्कृष्ट स्कूल डिंडौरी के समस्त शिक्षकगण पर्यवेक्षक मबावि आदि उपस्थित रहे