Hकमलेश पाठक बजाग
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग): – समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में रेवा कैम्प लगाकर लोगों का इलाज कर दवाइयां वितरण किया गया.शनिवार को रेवा कैम्प के माध्यम से आसा कार्यकताओं को जानकारी दी गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुचना दे और जो बिमारी से परेशान हैं उन्हें लेकर आएं जगह जगह से आसा कार्यकताओं ने मरीजों को लेकर इलाज करवाने में मदद करती हुई दिखाई दी
कैम्प के माध्यम से लोगों का बीपी सुगर लेवल चैक कर दवाईयां वितरण किया गया वहीं दूसरी ओर अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई महिला बाल विकास से संबंधित बच्चों का इलाज महिलाओं का सही उपचार किया गया
रेवा कैम्प में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी का इलाज किया गया
रेवा कैम्प में सुबह 11बजे से 4 बजे तक चलेगा जिसमें जानकारी मिली है कि 1 बजे तक लगभग 100 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया मरीजों को इलाज हेतु आने जाने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई जिससे कोई दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा गया डॉ दीपेन्द्र धुर्वे ने बताया कि मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और पंचायत के द्वारा टेंट वाहन की व्यवस्था की गई है।
यदि पहले से लोगों को मुनादी या स्पीकर के द्वारा जानकारी दें दी जाती तो ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इलाज करवाते मरीजों तक जानकारी नहीं मिली इसके चलते कम मरीजों का आना हुआ ।।