Monday, December 1, 2025

डिंडोरी एसडीएम एक्शन मोड़ में,देवरा पंचायत में 11 अवैध कालोनाइजर पर 50 ,50 हजार का जुर्माना

सचिव को एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश

सेवाजोहार (डिंडोरी):शनिवार को एस डी एम राम बाबू देवांगन ने देवरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के 10 अवैध कालोनाइजर पर कार्यवाही करते हुए हुए 50 _50 हजार रुपए का जुर्माना लगाते ग्राम पंचायत सचिव को 07 दिन के अंदर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए है।

छोटे छोटे प्लाट काट कर बेच दिए कृषि भूमि

आदेश में उल्लेख किया गया है कि देवरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के 10 अवैध कालोनाइजरो ने ग्राम पंचायत (कालोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण शर्तो )नियम 1998 एवम मध्य प्रदेश पंचायत राज एवम ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61(घ)उपधारा 1 और 2 का उलंघन किया गया है। कृषि भूमि के छोटे छोटे प्लाट कर अवैध कालोनियों का निर्माण कर बेच दिया गया है। 10 अवैध कालोनाइजरों पर 50 _50 हजार रुपए का जुर्माना किया है।एस डी एम ने कालम 12 में हल्का पटवारी को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के क्रय विक्रय नही की जा सकती।सचिव ग्राम पंचायत अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ 07 दिवस के अंदर एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए।तात्कालिक हल्का पटवारी और सचिव द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने पर दो दो हजार रुपए अर्थदंड का आदेश जारी किया है।

इन अवैध कालोनाइजरों पर कार्यवाही

जारी आदेश के अनुसार देवरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रशांत ताम्रकार पिता राम स्वरूप ताम्रकार,महेंद्र ,चक्रवेन पिता चंद्रभान,मैना बाई कंछेदी,हेमंत,पिता सुखराम,कमलेश राव पिता संपत लाल राव,मानवती पति त्रिभुवन देववती पति कैलाश,सुरेंद्र दुबे पिता काशी दुबे,उर्मिला मिश्रा पति चंद्रप्रकाश ,मयंक पिता चंद्र प्रकाश,अखिलेश सोनी पिता भीमसेन सोनी, मतवरिया बाई पति चमरू महा सिंह पिता चमरू,शिव सिंह पिता चमरू,रश्मि पिता चमरू,अनिल सोनी पिता अमृत लाल सोनी को जुर्माना किया गया है।

एस डी एम बोले अभी और अवैध कालोनाइजरों पर जांच जारी

एस डी एम राम बाबू देवांगन ने बताया कि अभी दस कालोनाइजरों के प्रकरण में आदेश किया गया है।ग्राम पंचायत को 07 दिन में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए है।कुछ ग्राम पंचायतों में अभी और अवैध कालोनाइजर के प्रकरण सामने आ रहे है।उनकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे