सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई और दस घायल हुए है। घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है वही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी से खेत मे रोपा लगाने के लिए मजदूर बछरगाँव ऑटो में भरकर ले जाये जा रहे थे। ऑटो चालक वाहन चलाने के दौरान फ़ोन पर बात कर रहा था इसी दौरान कोसमडीह के नजदीक ऑटो सवारी के साथ अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार सभी मजदूरों को चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही गाड़ासरई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किये।
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला ने दम तोड़ दिया है और बाकी का इलाज जिला चिकित्सालय डिंडोरी में जारी है। वही गाड़ासरई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।