सेवाजोहार (डिंडौरी):– – दिनांक 30 जुलाई 2024 को आदिवासी जिला मुख्यालय समीप ग्राम धनुवासागर स्थित *स्कूल शिक्षा विभाग* के एकमात्र सी.एम.राइज शासकीय मॉडल विद्यालय डिंडौरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने सबसे पहले निर्माणाधीन नवीन सी.एम.राइज भवन के निर्माण स्थिति उसकी गुणवत्ता कार्य का अवलोकन किया एवं निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त भवन निर्मित करने को कहा जिससे कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सर्वसुविधा युक्त सी एम राइज विद्यालय के भवन को जल्द से जल्द विद्यार्थियों के हितार्थ उपयोग में लाया जा सके।
तत्पश्चात पूर्व भवन में संचालित विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी के सर्वप्रथम संस्था आगमन पर समस्त स्टाफ की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य श्री जे. एस. मरकाम एवं सुखदेव सिंह उद्दे प्रधानाध्यापक ने तिलक लगाकर गुलदस्ता भेंट किया एवं मनीष कुमार सोनी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने विनय बिलथरे अ.शिक्षक के साथ तिलक व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं वर्तमान में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अकादमिक गतिविधियों (दस्तावेजीकरण) का
निरीक्षण करते हुए चतुर्वेदी के द्वारा संस्था प्राचार्य जे एस मरकाम के साथ विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं एवं प्रायोगिक (भौतिकी,रसायन) कक्षों का अवलोकन किया गया कक्षा अवलोकन के दौरान उनके द्वारा कक्षा 11वीं व 12वीं (विज्ञान संकाय) के विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान मार्गदर्शन स्वरूप उन्हें विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान विषय वस्तु के संबंध में जो भी जानकारी विषय शिक्षकों द्वारा दी जाती है उसको कॉपी में पहले नोट करना फिर अध्यापन कार्य करने की समझाइश भी दी गई जिससे कि अगले दिन की कक्षा हेतु विद्यार्थियों का माइंड सेटअप हो सके कक्षा अवलोकन दौरान विद्यार्थियों से किए गए प्रश्नों का विद्यार्थियों से प्राप्त उत्तरों की सराहना करते हुए उन्होंने विद्यालय लीडर्स के कुशल नेतृत्व,शैक्षणिक स्टाफ के अथक परिश्रम और विद्यालय टीम द्वारा संपादित विद्यालयीन कार्यों की सराहना की एवं आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।