सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से दो ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गए है। परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे दोनो घायलों का जहा इलाज जारी है।
परिजनों के बताए अनुसार बड़ा सूबखार निवासी नरेंद्र धुर्वे और बुधराम धुर्वे दोनो मिस्त्री है जो काम करने के लिए ग्राम कूड़ा गए थें। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान तेज बारिश शुरु हुई और इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हुए नरेंद्र और बुधराम को परिजनों ने जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां दोनो का इलाज जारी है।