खुद को सुरक्षित रखे, बाढ़ ग्रस्त पुल,पुलिया पार न करें: सेवाजोहार की अपील।
सेवाजोहार (डिंडोरी): बुधवार से शुरू हुई बारिश से नर्मदा और उसकी सहायक नदियां उफान पर,डिंडोरी से मंडला ,डिंडोरी से अमरपुर संपर्क टूटा।
एंकर : मध्यप्रदेश सहित डिंडोरी जिला में बुधवार की दोपहर से शुरू हुई लगातार बारिश के चलते नर्मदा सहित उसकी सहायक नदी खरमेर सहित अन्य नदी एवं नाले अपने उफान पर है। यही वजह है की नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से जहा बाढ़ जैसे हालात बन रहे है तो वही अमरपुर विकासखंड की खरमेर नदी उफान में आने से अमरपुर सहित सैकड़ों गावो का डिंडोरी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इसी तरह से डिंडोरी मंडला मार्ग पर जगह जगह पुल पुलिया जलमग्न होने से डिंडोरी से मंडला मार्ग बंद हो गया है। वाहनों के पहिए सुबह से ही थम गए है और आवागमन बाधित हो गया है।
वही गुरुवार की सुबह से ही बारिश का दौर जारी है और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने से हताहत की संभावना बनी हुई है।