दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
नर्मदा नदी उफान पर : ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस तैनात,शहरी क्षेत्र में लापरवाही के हालात !
सेवाजोहार (डिंडोरी):- पिछले दो दिनों से जिले सहित अलग अलग ब्लाकों में बारिश के हालात बने हुए है। तेज बारिश के चलते जहाँ नर्मदा और उसकी सहायक नदियां अपने उफान पर है तो वही नदी नाले मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण इलाकों के जलमग्न है। गंभीर हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। लेकिन देखने मे सामने आया है कि नगर के डेमघाट से तेज बहाव में कुछ बच्चे तैर रहे है जिन्हें कोई रोक नही रहा है,अगर नदी के तेज बहाव में बच्चें संभल नही पाए और उन्हें किनारा नही मिला तो जरूर बड़ी अनहोनी घट सकती है।
वायरल वीडियो में तीन बच्चें दिखाई दे रहे है,जिनकी उम्र 12 से 18 के बीच हो सकती है। ये जान जोखिम में डाल कर नर्मदा नदी के तेज बहाव में तैरने की न सिर्फ गलती कर रहे है बल्कि अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है,वही आगे पुल के पिलर है अगर बच्चें बीच मझधार में थक जाते है या लहरों में खुद को संभाल नही पाते है तो कुछ भी उनके साथ हो सकता है। हालांकि वीडियो बनाने वाले ने जरूर बच्चो को बुलाकर डाट लगाई है ताकि ये गलती वे दोबारा न करें।
सेवाजोहार की अपील : बारिश में नदी नाले उफान पर है तो उसे पार न करें। अपना बहुत खयाल रखें।