डिंडोरी जिला के युवा भाजपा नेता अविनाश सिंह सैनी की ओर से डिंडोरी जिलेवासी,प्रदेशवासी और देशवासियों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये। अविनाश सिंह का कहना है कि हमारा डिंडोरी जिला प्रगति के पथ पर निरंतर दौड़ता रहे,लोगो मे आपसी भाईचार,प्रेमसौहार्द बना रहे। डिंडोरी जिले में अच्छी स्वास्थ्य,शिक्षा और समृध्दि हो इन्ही कामनाओं के साथ जयहिंद :-
इन रंगों में बलिदानों का रंग तुम्हे मिल जायेगा,
ओढ़ तिरंगा निकलोगे तो अहसास तुम्हे हो जाएगा।
कितनो ने इसके खातिर खुद को सूली चढ़ा दिया,
इतिहास के पन्नो में पढने को मिल जायेगा ।।