डिंडोरी /करंजिया_ जनपद मुख्यालय के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी एवम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गबडू लाल राय की धर्म पत्नि श्रीमती खिमिया राय का दुखद निधन हो गया है बताया गया है की खिमिया राय पिछले कुछ दिनों से बीमारी से ग्रसित रही है ओर बिलासपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया जिससे जनपद मुख्यालय में शोक की लहर है।।अन्तिम संस्कार 12 बजे करंजिया मुक्तिधाम में किया जाएगा। ईश्वर शोकाकुल परिवार को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ओम शांति शांति