सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमरकंटक मार्ग पर पॉलिटेक्निक कालेज के पास कूड़ा के ग्रामीणों ने एक स्कूटी सवार युवक को रोका जो थैले में शराब की खेप ला रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सेफ्टी के लिए वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसमे ग्रामीण युवक से पूछ रहे है की हमने तुम्हे मारा पीटा तो नही और तुम्हारे पैसे तो नही छुड़ाए। ग्रामीणों को भय था की उनके खिलाफ युवक के द्वारा उल्टी लूट की शिकायत कर दी जाती।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।वीडियो में दिख रहा है की स्कूटी में रखे थैले के भीतर अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में रही हुई है जिसमे md रम और बीयर शामिल है। अब देखना होगा की कोतवाली पुलिस क्या एक्शन लेती है।
I needed to thank you for this fantastic read!!
I absolutely enjoyed every bit of it. I have got you book-marked to check out new stuff you post… https://lvivforum.Pp.ua/