Tuesday, March 18, 2025

आधी रात बालिका हॉस्टल में घटी घटना : छात्राओ के विरोध के बाद निपट गई अधीक्षिका और महिला कर्मी।

दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिले में बालिका छात्रावास में छात्राये कितनी सुरक्षित और सुविधा में रहकर पढ़ाई कर रही है ,इस बात की पोल खोलती एक खबर सामने आई है।   नगर के कस्तूरबा कन्या शाला में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की छात्राएं गिरते पानी में बताई बीते दिनों की घटनाक्रम से जुड़ी समस्या,अधिक्षिका और महिला कर्मी हटाई गई।

बुधवार की दोपहर से शाम तक पूरा घटनाक्रम विरोध का चला जहाँ डिंडोरी नगर के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की छात्राएं जो छात्रावास में रहकर अपने आप को असुरक्षित मासूस कर रही थी,इन्होंने अपनी बात अधिक्षिका से रखी लेकिन अधिक्षिका ने जो हाजिर जवाब छात्राओं को दिए उससे हॉस्टल में रह रही सभी छात्राएं सदमे में है और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए विरोध स्वरूप् गिरते हुए पानी में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।

कन्या छात्रावास की छात्राओं का आरोप था कि 1 सितंबर को रात एक बजे महिला कर्मचारी के पति सुदेश शराब के नशे में चूर प्रेयर हॉल में छप्पर अलग करके घुस गए,(इस दौरान हॉस्टल की छात्राएं वही सो रही थी क्योंकि बाकी के कमरों में पानी टपक रहा था)सुरेश अपनी पत्नी (महिला कर्मचारी) से बहस करने लगा,इस पर छात्राओं ने विरोध जताते हुए नियमो का हवाला देकर बाहर जाने को कहा ,इस पर सुरेश अपनी पत्नी हेमवती (महिला कर्मी) को ले जाने पर अड़ गया। बच्चियों के विरोध के बाद सुरेश अपनी पत्नी को ले जा तो नही पाया लेकिन हेमवती के साथ दो घंटे छात्रावास में ही गुजारा और रात्रि तीन बजे फिर हॉस्टल से बाहर गया।

रात को घटी घटनाक्रम से डरी हुई हॉस्टल की छात्राओं ने जब सुबह अधिक्षिका से पूरी बात बताई तो अधिक्षिका ने कहा बेटा यह नार्मल सी बात है इसमें क्या हो गया तुम्हारे जान पहचान का है,हमारे स्टाफ का आदमी है। तुम्हे कुछ किया तो नही ,तुम्हारा कौन सा रेप हुआ या मर्डर हुआ क्या हुआ उसके लिए हम शिकायत करेंगे। अगर कुछ घटना होंगी तो हम है न। यही नही छात्राओं का आरोप है कि अधिक्षिका ने यह बात अपने परिजनों से बताने को भी मना किया था। अधिक्षिका ने छात्राओं को इतना डरा दिया था कि कलेक्टर से शिकायत करोगी तो तुम्हे चिन्हित कर तुम्हारा भविष्य खराब कर दिया जाएगा, स्कूल और हॉस्टल से तुम्हारा नाम खारिज कर दिया जाएगा,तुम्हारी जॉब तक नही लगेगी।

छात्राओं के विरोध के बाद छात्रावास पहुँची डिंडोरी कोतवाली पुलिस और विकासखंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने सुरक्षा और कार्यवाही का भरोसा दिया तब छात्राएं अपने छात्रावास में वापस गई। इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीड़ी सोनी ने कहा है कि छात्राओं की मांग थी कि अधिक्षिका फूलवती ठाकुर और महिला कर्मचारी हेमवती ठाकुर को हटाया जाए तो दोनों को तुरंत हटाया जा रहा है वही महिला कर्मचारी के पति सुरेश ठाकुर के खिलाफ कोतवाली थाना में अधिक्षिका फूलवती ठाकुर के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे