सेवाजोहार (डिंडौरी):- प्रायः यह देखा जा रहा है कि जिले की फोटो कापी एवं स्टेश्नरी दुकानों पर लाड़ली बहना योजना के फार्म विक्रय किये जा रहे है। अतः जिले की समस्त लाड़ली बहनों को सूचित किया जाता है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी भी प्रकार का आदेश लाड़ली बहना के फार्म भरने हेतु जारी नही किये गये है। भ्रामक समाचार से हितग्राही बहनें अनावश्यक परेशान न हों। लाड़ली बहना योजना के फार्म अभी नहीं भराये जा रहे हैं, इस संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त होते ही पृथक से सूचना दी जाएगी।