सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिले की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने सोमवार को ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक सुरेश ठाकुर निवासी मढियारास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जानकारी अनुसार सुरेश ठाकुर को वर्ष 2024 के प्रथम छमाही में पड़ने वाले त्यौहार एवं वीआईपी आगमन के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगन एवं निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है साथ ही अपने साथी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को हमेशा थाना चौकी से आदेश निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल ड्यूटी हेतु तैनात किया जाता है। जिला संयोजक सुरेश ठाकुर के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।