दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश सरकार में विधायक दल पदाधिकारियों की सूची जैसे ही जारी हुई वैसे ही डिंडोरी जिलेवासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस सूची में शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का भी नाम शामिल था जिसमें उन्हें उपनेता बनाया गया है। फिर क्या था सोशल मीडिया में सूची वायरल होने के बाद शुभचिंतकों और भाजपा नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भाजपा विधायक एवं विधायक दल के उपनेता ओमप्रकाश धुर्वे को बधाई देने को दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
वही आभार प्रदर्शन करने में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जरा भी देर नहीं की,सोशल मीडिया में पोस्ट जारी कर उन्होंने लिखा कि : मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल,मध्यप्रदेश का उपनेता बनाए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी का हृदय से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।
आपको बता दे की शहपुरा सीट से भाजपा को जीत दिलाने वाले ओमप्रकाश धुर्वे को मोहन सरकार में मंत्री मंडल में जगह न मिलने से क्षेत्र वासियों में थोड़ी मायूसी थी वह आज दूर होकर खुशी में बदल गई। ओमप्रकाश धुर्वे का कद पार्टी में पहले भी बड़ा रहा है जहा वे राष्ट्रीय मंत्री है तो वही मध्यप्रदेश में उपनेता बनाए जाने से पद भी बड़ा हो गया जिसमे डिंडोरी जिलेवासियों में खुशी की लहर है।
जारी की गई सूची में मध्यप्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार है।
पदाधिकारियों के नाम
Dr मोहन यादव : दल नेता
ओमप्रकाश धुर्वे : उपनेता
कैलाश विजयवर्गीय : मुख्य सचेतक
शैलेंद्र जैन : महामंत्री
रीति पाठक : सचेतक
रामेश्वर शर्मा : सचेतक
हरिशंकर खटीक : मंत्री
संजय सतेंद्र पाठक : मंत्री
हेमंत विजय खंडेलवाल : कोषाध्यक्ष