सेवाजोहार (डिंडोरी/मोहतरा) – जिला के करंजिया ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत मोहतरा के सीएम राइज स्कूल मे गुरुवार को पालक संघ के अध्यक्ष पद के लिए सैकड़ों अभिभावकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से दूसरी बार सुभाष मरावी को अध्यक्ष चुना गया हैं । गत वर्ष भी मरावी इसी पद पर आसीन रहकर सेवा दें चुके हैं उनके मिलनसार छवि और कार्यशैली से प्रभावित होकर पलकों ने उन्हें पुनः यह अवसर प्रदान किया हैं । सुभाष मरावी ने चयनित होने पर पलकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से मुझे आप सभी ने जो पुनः सेवा का मौका दिया हैं मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा और ईमानदरी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा, वहीं उनके शुभचिंतकों और मित्र मंडली ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं इस दौरान अनिल महोबिया, प्रदीप साहू, ओमप्रकाश बघेल,अशोक तिवारी,दीपक पुशाम बीर सिंह सैयाम ,नर्बद श्याम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।