सेवाजोहार (डिंडोरी ):- जिले के कृषि विभाग में हुए घोटाले की जांच अब जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह ने अधिकारियों की चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है जो जांच रिपोर्ट तैयार कर 1 सप्ताह में कलेक्टर को सौंपेगी। आपको बता दे की आरटीआई कार्यकर्ता रुपभान सिंह के द्वारा विगत तीन सालों से कृषि विभाग में की जा रही गड़बड़ी और घोटाले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में पत्राचार किया जा रहा था जिसे अब रफ्तार मिली है।
आवेदक रूपभान पाराशर जिला डिण्डौरी द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अनियमितता पूर्ण किया जाकर शासन द्वारा किसान हित में प्रदाय करोड़ों रूपये की राशि का गबन किये जाने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत / आवेदन की जांच किये जाने हेतु निम्नानुसार जांच समिति का गठन किया जाता है।
1. बैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर, जिला डिण्डौरी
2. दुर्गेशनंद हजारिया, जिला कोषालय अधिकारी, डिण्डौरी
3. आर.पी. मार्को, तहसीलदार, डिण्डौरी
4. राजेश सोनी, सहायक वित्त लिपिक कलेक्टर कार्यालय डिण्डौरी
उक्तानुसार गठित जांच समिति स्थल जांच एवं सूक्ष्म परीक्षण उपरांत विस्तृत जांच प्रतिवेदन 1 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।