सेवाजोहार (डिंडोरी):- अंतरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल डिंडोरी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डिंडोरी राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख है की ग्राम भानपुर रैयत प.ह.नं. 106 रा. नि.मं. अमरपुर तहसील जिला डिण्डौरी के अन्तर्गत एक मुस्लिम युवक जिसका नाम मेहरूद्दीन पिता गुलाम खान के द्वारा अपने घर के आंगन में मुख्य मार्ग से लगे हुये घर पर फिलिस्तीन का झंडा दिनांक 17 सितम्बर 2024 को फहराया गया । जिस पर ग्राम के कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया तो इस मुस्लिम युवक ने गाली गलौज कर धमकाया गया इसके पश्चात ग्राम के समाजसेवी युवकों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
जिसमें पुलिस प्रशासन ने उक्त स्थान पर पहुँच कर झण्डा निकलवाकर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही की उक्त युवक अपराधिक प्रवृति के है जिसने अवैध रूप से जमीन कब्जा कर मकान का निर्माण भी किया गया है और कई असमाजिक एवं अतंकी गतिविधयों में लिप्त है जिसके खिलाफ पूर्व में भी समनापुर थाने में प्रकरण दर्ज है। इस संबंध में ग्राम के लोग एवं अंतरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल इकाई डिण्डौरी आपसे यह मांग करते है कि उक्त युवक के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही करते हुये इसकी चल एवं अचल सम्पत्ति का जॉच कराते हुये इसके द्वारा अवैध कब्जा को हटाने की मांग करता है।
संगठन के लोगो ने मांग कि है की उक्त व्यक्ति के विरूद्ध जल्द से जल्द सक्त कार्यवाही की जाये जिससे आने वाले समय में इस प्रकार की घटना न घट सकें।