सेवाजोहार (मंडला):- स्टेट बैंक मंडला मुख्य शाखा के सामने लैंप्स कार्यालय परिसर मंडला में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मंडला का वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन तामेश्वर चंद्रौल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम भारत माता के चित्र पर सबने तिलक वंदन और माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में उपस्थित कृषकों के समक्ष समिति के आमसभा की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा- पूरे वर्ष में यह एक ऐसा अवसर मिलता है जिसमे समिति के सब संचालक मंडल, मतदाता, कृषक और समिति के पदाधिकारी प्रबंधक, प्रशासक सबकी एकजुट उपस्थिति होती है। इसीलिए समिति से जुड़े सभी कृषको को आवश्यक रूप से वार्षिक आमसभा में उपस्थित रहकर सहभागिता करनी चाहिए।
मंचासीन प्रशासक महोदय ऋतुराज भवेदी ने सर्वप्रथम बैठक का एजेंडा सबसे साझा कर शासन की योजनाओं को अवगत करवाया। साथ ही मंच पर उपस्थित समन्नीय अतिथि पूरन सिंह ठाकुर, गुलाब मरदरिया, पवन पटेल ने अपने अपने उद्बोधन में अधिक से अधिक कृष्को को ऐसी बैठको में सक्रिय सहभागिता किए जाने की बात पर जोर दिया । सबने कहा – जब हम स्वयं ही समिति के सदस्य है। संचालन के लिए संचालक मंडल भी हमने ही बनाया है । तब हमारी अर्थात हम सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी हो जाती है। कि, भविष्य के लिए समिति को ज्यादा लाभ दिलाए जाने की व्यवसायिक योजना का निर्माण कर जमीनी स्तर पर कार्यान्वित किया जाने में मिलकर प्रयास किया जाना चाहिए। समिति की हर गतिविधि में जागरूक रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहकार भारती के जिला महामंत्री रंजीत कछवाहा ने कार्यालय से प्राप्त आय व्यय लेखा जोखा, आगामी बजट, आगमी वित्तीय वर्ष के लिए व्यवसायिक योजना को सबसे साझा कर स्वीकृति सहमति की बात की।सहमति स्वरूप उपस्थित सबने रजिस्टर में हस्ताक्षर किए।
आमसभा में उपस्थित दूर दराज ग्रामीण अंचल से आए कृषक बंधुओं के लिए चाय नाश्ता स्वल्पाहार की व्यवस्था रही।उपस्थित जागरूक कृषकों ने अपने सुझाव रखे अपनी समस्या को सबके समक्ष रखा। मंडला लैंप्स समिति के कर्मचारियों के अच्छे कार्य करने के बावजूद कम वेतन के कारण उनके वेतन वृद्धि की बात रखी। उपार्जन स्थल पर बेहतर सुविधा हो अनाज का भंडारण, रख रखाव बेहतर हो बात रखी गई। वर्तमान में चल रहे धान उपार्जन के पंजीयन के लिए पुनः अवगत कराया गया बताया गया पंजीयन की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर तय है जानकारी सबसे साझा की गई।
उपरोक्त बैठक में अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सहकार भारती जिला अध्यक्ष जगदीश राय, प्रचार मंत्री अखिलेश सोनी,उपेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल समिति के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
आमसभा के अंत में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से प्रबंधक कैलाश पटेल के द्वारा आभार प्रदर्शन कर आमसभा के समापन की घोषणा की गई।