सेवाजोहार (डिंडोरी) :- डिंडोरी नगर में देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े वाहनों जैसे बस ट्रक ट्रैक्टर आदि वाहनों में लगी बैट्री को चोरी करने की नियत से असामाजिक तत्वों को गैंग सक्रिय हो चली है। ऐसा ही एक घटना क्रम पुरानी डिंडोरी इलाके के आकाश ट्रेवल्स कार्यालय के बाहर हुआ है। जहां 20 सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे कार्यालय के बाहर आकाश ट्रेवल्स की एक बस खड़ी थी उसी के पास एक बोलेरो वाहन आकर रुकती है जो पड़ोसी जिले की बताई जा रही है उसमे सवार चार लोग उतरे और बस की बैट्री चोरी कर लिए भाग गए।
इसकी शिकायत डिंडोरी कोतवाली पहुंचकर आकाश केसवानी पिता संजय केसवानी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 पुरानी डिंडोरी के रहने वाले ने की हैं। उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि दिनांक 20 सितंबर 2024 की रात करीब लगभग 1:30 बजे वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 2836 से अज्ञात चोर मेरे कार्यालय के बाहर खड़ी बस क्रमांक एमपी 50 पी 0261 से बैटरी चोरी की तभी बाजू में खड़ी बस में ड्राइवर लखपत सिंह खाना खा रहा था ,जो आहट सुनकर नीचे उतरा तो अज्ञात चार लोग उससे झगड़ा करने लगे एवं मां बहन की गंदी गालियां देने लगे, इतना ही नहीं बिना कुछ सुने छीना झपटी कर मारपीट करने लगे और उस बस का कांच फोड़ दिए और अपने वाहन को मोड़कर स्पीड से शहर की तरफ भाग गए वक्त बोलेरो वाहन जो उदय सिंह निवासी पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है। आकाश ने कोतवाली पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।