सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के ब्लाक शहपुरा नगर में जिला किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किसान न्याय यात्रा के दौरान ट्रैक्टर रैली निकाली गई । दरअसल बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए वादे के अनुसार धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल गेहूं की खरीदी 2700 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन ₹600 प्रति क्विंटल मक्का₹25 प्रति क्विंटल सहित किसानों की समस्या को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर ज्ञापन सौपा गया ।
रैली के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं गुजरात प्रभारी पूर्व विधायक शाहपुरा भूपेंद्र मरावी,जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवा प्रसाद झारिया ,जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष संजय राय ,मीडिया प्रभारी संजय दुबे ,जिला अध्यक्ष महेंद्र झरिया, कार्यवाहक अध्यक्ष अजय शर्मा ,सत्यनारायण साहू ,जिला प्रवक्ता रघुनंदन पांडे ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमित कछवाहा ,संदीप झारिया, अमर सिंह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।