सेवाजोहार (डिंडोरी):- कोतवाली प्रभारी गिरिवर सिंह उईके को लगातार मुखबिर से सूची मिल रही थी कि कई दिनों से सक्का इलाके में जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है। जुआ खिलाने वाले जगह बदल बदल कर जुआ फड़ लगाते थे जिससे पुलिस को सही लोकेशन का पता चल न सके। लेकिन इस बार मुखबिर द्वारा पुख्ता लोकेशन की जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी गई। जिसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर बताए गए लोकेशन पर दबिश दी और जुआ खेलते लोगों को तशपत्ते के साथ पकड़ा। दिनांक 22/09/2024 को ग्राम बरबसपुर के पास खुले मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है । पुलिस के पहुंचते ही भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दौड़ा कर पकड़ा।
पुलिस ने इन्हे पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हे पकड़ा,1. शेषमणि ठाकुर पिता हजारी लाल ठाकुर उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड क्र 18 शाहपुर थाना शाहपुर 2. कृष्ण कुमार गुप्ता पिता राधे श्याम गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 6 शहपुरा , 3. अमित दुवे पिता खुमान प्रसाद दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 5 शाहपुर 4. गनी खोखर पिता सफकत उल्ला उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 शाहूपुर थाना शाहपुर, 5. आदित्य उईके पिता स्व. मस्तराम उईके उम्र 30 वर्ष निधासी ग्राम केवलारी थाना समनापुर 6. निशांत निवासी शाहपुर थाना शाहपुर 7. बीरेन्द कुमार सोनवानी पिता गुलाब दास सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर . 8. मनोज कुमार साहू पिता गणेश प्रसाद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ब्लाक कालोनी बजाग , 9 अरविन्द सिंह पिता धरम लाल उम्र 30 वर्ष का होना बताये। जिनके कब्जे फड से 52 ताश के पते एवं 29500 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त नीले रंग की चटाई को विधिवत धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
यह रही टीम
पुलिस टीम में सउनि राकेश यादव, प्रआर 43 सत्यनारायण पटेल ,प्रआर 36 रोहित पटेल, आरक्षक 330 हेमंत झारिया, आरक्षक 350 नीलेश साहू, आरक्षक 70 अवनीश यादव, आर. 60 कैलाश दिवेदी शामिल रहे।