Saturday, August 2, 2025

फिरोज खान उपयंत्री पर मामला दर्ज किया जाए, नहीं तो होगा थाना का घेराव,जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में उतरे जनप्रतिनिधि

सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सदस्य एवं जनपद अध्यक्षों के द्वारा एक ज्ञापन पत्र सोपा गया। इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई कि उपयंत्री फिरोज खान के विरुद्ध आदिवासी जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते से धक्का मुक्की, अभद्रता और बदसलूखी करने को लेकर मामला दर्ज किया जाए।

घटना की जानकारी का हवाला देते हुए उल्लेख किया गया है कि दिनांक 10/09/2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ग्राम रतना के ग्रामवासियों की समस्याओं को हल कराने उपयंत्री फिरोज खान से मोबाईल पर चर्चा की, उपयंत्री ने अभद्रता पूर्वक वार्ता कर बरगांव आने को कहां। जनहित को ध्यान में रखते हुयें अनुसूचित जाति वर्ग के अध्यक्ष रूदेश परस्ते बरगांव पहुंचे जहां पर उपयंत्री फिरोज खान के द्वारा अभद्रता करते हुये गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुय धक्का मुक्की की गई। जिसकी शिकायत थाना गाडासरई में रूदेश परस्ते के द्वारा की गयी थी लेकिन थाना गाडासरई द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते के उपर झूठी एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गयी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित जन प्रतिनिधि के साथ अभद्रता करने वाले उपयंत्री फिरोज खान पर आज दिनांक तक एफ.आई.आर. दर्ज नहीं किया गया है जो कि निर्वाचित अनुसूचित जाति वर्ग का खुला अपमान है।

अतः आपसे अनुरोध है कि रूदेश परस्ते की शिकायत पर उपयंत्री फिरोज खान पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराने का कष्ट करें।

यदि 03 दिवस के अंदर थाना गाडासरई द्वारा एफ. आईआर दर्ज नहीं किया गया तो हम समस्त जनप्रतिनिधि ग्रामवासियों एवं समर्थको के साथ थाना गाडासरई (सागरटोला) का घेराव करेंगे।

ये रहे शामिल

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहर,जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते,जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बबलू परस्ते,जिला पंचायत सदस्य हेमवती राजपूत,जनपद अध्यक्ष करंजिया चरण सिंह धुर्वे,जनपद पंचायत अध्यक्ष बजाग फूलकली मरावी,जनपद अध्यक्ष डिंडोरी आशा धुर्वे,जनपद अध्यक्ष मेहदवानी रामप्रसाद तेकाम,जनपद अध्यक्ष समनापुर पवन्ती बाई कुशराम,जनपद अध्यक्ष अमरपुर अन्नू सिंह पट्टा शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे