सेवाजोहार (डिंडोरी):– प्रदेश के मुख्यमंत्री Dr मोहन यादव के नाम डिंडोरी डिप्टी कलेक्टर भारती मरावी को छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के बिंदु इस प्रकार है :-
1. एनएसयूआई की मांग है कि पेपर लीक के ऊपर कड़ा कानून बनान चाहिए दोषियों को 20 वर्ष की सजा व 10 करोड़ का जुर्माना और जो इस पेपर लीक में जिम्मेदार हो उसकी बर्खास्तगी व संसथान के मांग निरस्त की जाएगी और यह नियम समस्त परीक्षाओं पर लागु हो।
2. समस्त छात्रवृतियों लोकसेवा गारंटी लागु होनी चाहिए वह जिम्मेदार अधिकारोयों के वेतन आहरण पर रोक जब तक छात्रवृति का भुगतान नहीं हो जाता तीन लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों के छात्रवृति के लिए योग्य घोषित करना चाहिए व छात्रवृति का पोर्टल को सुगम बनाया जाए ।
3. महाविद्यालय में विश्विद्यालय में सबको शिक्षा सबका प्रवेश मिलना चाहिए शीट वृधि के साथ- साथ नए पाठ्यक्रम के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट मिलनी चाहिए घिसे-पिटे सिलेबस के जगह रोजगार की जगह रोजगार मूलक सिलेबस लागू हो एससीएसटी होस्टल की संख्या इसी सत्र दोगुनी की जाए।
4. मध्यप्रदेश सरकार से यह मांग है कि इसी स्ट्रा के छात्र संघ चुनाव प्रारंभ किये जाये जैसे अभीतक छात्र छात्र राजनीति को दलदल में धेकेला जा रहा उस सिलसिले हो को ख़तम कर छात्र संघ चुनाव करायें जाए जिससे युवा नेतृत्व में निखर आ सके।
अतः चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर मध्यप्रदेश शासन से निवेदन है की उक्त मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए ।
इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने के दौरान शामिल रहे।