सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते की लिखित शिकायत पर गाड़ासरई क्षेत्र के उपयंत्री फिरोज खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दे की कि घटना 10 सितंबर की थी जहां ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते उपयंत्री फिरोज खान से फोन में चर्चा कर रहे थे।आरोप है की इस दौरान फिरोज खान द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते से भाषा की मर्यादा को संतुलित न करते हुए अभद्रता के साथ उपयोग किया गया था। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते
आवेदक जिला पचायत अध्यक्ष डिडोरी स्देश परस्ते पिता उदय सिह परस्ते उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोसमडीह थाना गड़ासरई का हमराह मनोज श्रीवास के थाना उपस्थित आकर एक हस्तलिखित आवेदन पत्र इस आशय से पेश किया कि उपयत्री फिरोज खान के द्वारा गंदी-गदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने के सबंध में थाना लाकर पेश करने पर आवेदन पत्र का अवलोकन कर अनावेदक
उपयंत्री फिरोज खान के विरुद्ध अपराध धारा 296,115(2),351 (2) वीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
ग्रामीणों की यह रही शिकायत
रुदेश का आरोप था की 10/09/024 को जिला पंचायत कार्यालय में मै जनसुनवाई कर रहा था। तभी मेरे पास ग्राम रतना के ग्रामीण क्षतिग्रस्त ऽ भवनों को डिस्मेटल की कार्यवाही उपयंत्री द्वारा न करने की शिकायत लेकर आये। जिस पर मेरे द्वारा संबंधित उपयंत्री फिरोज खान को फोन लगाकर कार्यवाही करने को कहा गया, उपयंत्री द्वारा मेरे साथ अभदता पूर्वक बात करते हुये बरगाव पंचायत के पास आने को का मैं अपनी गाड़ी से बरगाव पहुचा जिसकी जानकारी मेरे द्वारा डिंडोरी कलेक्टर को भी दिया था और उपयंत्री फिरोज खान से कलेक्टर सर से फोन पर बात करने को कहा और कलेक्टर साहब के पास चलने को बोला तो उसने मेरा हाथ झटकर कर मुझे धक्का दे दिया व बोला कि मेरे पास 12 पंचायत है एक ही काम नहीं है व गर्दी-गदी गाली देते हुये तुम जाओ में नहीं जाता तुम्हारे जैसे कई अध्यक्ष देखा जैसे अपमानित शब्दो का उपयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दिया यह घटना दि. 10/09/024 के शाम करीब 4:30 बजे की है मेरे साथ मौके पर (1) मनोज श्रीवास (2) अनिल महोविया व अन्य ग्रामीण भी वहाँ पर थे जिन्होने घटना देखी है।
वही इस घटना को लेकर उपयंत्री फिरोज खान की तरफ से लिखित शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के खिलाफ पूर्व में ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।