सेवाजोहार (डिंडोरी):- प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कार्ड संस्था डिंडोरी केंद्र में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कार्ड संस्था कौशल विकास केंद्र डिंडोरी से रैली निकाली गयी जो साकेत नगर से होते हुए शंकर घाट पहुँच कर नर्मदा तट की सफाई का कार्य किया। तत्पपश्चात स्वछता का संकल्प लिया गया जिसके उपरांत प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया ।
इस अवसर पर नगर परिषद् उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद स्मिता अजय बर्मन, देवरा सरपंच प्रेमसिंग धुर्वे, तथा कार्ड संस्था से राम रतन मरावी, महेश सेंगर, कन्हैया ठाकुर, धनंजय ठाकुर, अशोक धुर्वे, कंधी धुर्वे, सोनिया, चमेली, नेहा, प्रगति, प्राची, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। नगर परिषद् उपाध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्णता बधाई देते हुवे स्वच्छता के विषय में कहा के स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से न केवल हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि इससे स्वास्थ्य में भी सुधार होगा और रोगों से बचाव होगा। पार्षद स्मिता अजय बर्मन ने कहा स्वच्छता सामुदायिक गौरव और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाता है।