बजाग रिपोर्टर – कमलेश पाठक
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिले के थाना बजाग शहडोल पंडरिया हाइवे रोड पर ट्रक का एक्सेल टूट गया और टायर निकल गया जिससे गाडी बीच रोड़ पर खडी हो गई दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिससे कई वाहन दोनों तरफ फसे हुए हैं ,ट्रक खराब होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिससे आवागमन में अनेकों समस्या सामने आ रही है वहां से मार्केट की दूरी लगभग सात किलोमीटर है ,रोड पर लगा हुआ जाम ना जाने कितने समय खुलेगा कोई पक्का नहीं फिलहाल तो खराब गाड़ी में कोई नहीं है और सरिया लोड है
थाना बजाग क्षेत्र के भुर्सी महारानी मढिया के पास जाम में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि गाडी लावारिश हालत में खडी है, गाड़ी में सरिया लोड है अनेकों गाडी दोनों तरफ खडी है और कोई दूसरा रास्ता नहीं जिसमें की बड़े वाहन निकल सके । जाम में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि सुबह 6 बजे से यहां पर खड़े हुए हैं ना जाने कितने बजे तक गाड़ी बनेंगी और कोई भी नहीं है गाड़ी में। अवरुद्ध मार्ग को चालू कराने बजाग पुलिस ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए।