सेवाजोहार (डिंडोरी):- स्व सहायता समूह महा संघ की महिलाओं ने महिला बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया के नाम डिंडोरी नायब तहसीलदार शशांक सेंडे को ज्ञापन सौपा है। महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है की हम प्रदेश के संपूर्ण जिलों से जुडें सभी समूहों संचालकों अध्यक्ष / सचिव रसोईयां बहनों द्वारा आपको अपनी न्यायोचित एवं जाजय मांगों को लेकर पुनः आपसे निवेदन करते हैं कि विगत 3 महीनों से लगातार मंध्यान्ह भोजन तथा आंगनबाडी (सांझाचूल्हा) कार्यक्रम के अंर्तगत लगातार बढती हुई मंहगाई को देखते हुए बहुत कम राशि एवं खाद्यान्न के संदर्भ में मंत्री को निवेदन करते हुए जिला कार्यकारिणी टीम अपनी पीडा व्यक्त करती हैं जिसमे समूहों की समस्त माताएं बहने रसोईयां आज दिनांक 01/10/2024 को जिला मुख्यालय कलेक्टर (कार्यालय) परिसर में एकत्रित होकर सरकार की इस वादा खिलाफी के विरोध में हमारे प्रांतीय अध्यक्ष सरिता/ओमप्रकाश बघेल के नेतृत्व में और जिला / ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं, जिसमें प्रमुख मांगें इस प्रकार है
1. एमडीएम की लागत राशि कि कटौती बंद की जाएं जिससे कि लाखों ग्रामीण क्षेत्रों से जुडी गरीब रसोईया बहिनें अपनी जीवन यापन करते हुए घाटा से बच सकें ज्ञात रहें कि आंगनबाडी केन्द्रों में रसोईया को मात्र 500/- मासिक जगह बढाकर 2000/- रूपए किये जायें।
2. आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण ट्रैकएप को अपडेट हों जिससे गर्भवती महिला, धात्री महिला, किशोरी बालिका की फीडिंग पोर्टल में सही जानकारी निर्दिष्ट हों साथ ही भोजन पकाने की लागत राशि में इजाफा किया जाये।
3. आंगनबाडियों में खाद्यान्न गैहू एवं चावल की मात्रा दर्ज छात्र संख्या के मान से तय मात्रा में दुगुना जारी किया जाये।
4. भोजन पकाने की लागत राशि मा.शाला एवं प्रा.शाला की राशि दुगना किया जाये एवं आगामी आने वाली माह सितंबर की राशि में इजाफा हो साथ ही प्रत्येक मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला सीईओ) कार्यालय से समूहों की कटौती राशि बंद हो प्रति माह निश्चित दिनांक को समय पर जारी हों ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे।
5, कुछ जिलों आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा भोजन और नाश्ता करने वाले बच्चों की उपस्थिति को पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज करने के बावजूद 60 फीसदी उपस्थिति मानकर खाद्यान्न व राशि जारी की जा रही हैं इसमें सुधार जीतने बच्चे खा रहें हैं (पोषण ट्रैकर एप में दर्ज) उतने का ही राशन और पैसा जारी किया जाये।