दीपक ताम्रकार /खरी खरी
सेवाजोहार (डिंडोरी) ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपनी मूछों में ताव देता है वह स्वाभिमानी और हर चीज से सक्षम होता है। लेकिन डिंडोरी में कुछ अलग टाइप के लोग इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रहे है कहा जाए तो तथाकथित Boss की चमचाई करने में। जी हा बॉस शब्द आप जिसे भी कहते सुनें होंगे तो समझ ही जायेंगे की सामने वाला जरूर मक्खन पालिश कर अपना काम निकालने के लिए सामने वाले का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन डिंडोरी में एक ऐसे ही कथाकथित बॉस है जिनकी आंखों से चस्मा उस चमचे ने ऐसा पहनाया है और बड़े बड़े नेताओं के संबंध और संपर्क के पुल बांध दिए है की तथाकथित बॉस सातवे आसमान में पहुंच गए है।
खैर बॉस की छोड़िए उनकी पिलाई आए दिन होती रहती है। इसलिए अपना दर्द बताने और मार्केट में उनके खिलाफ क्या कुछ चल रहा है यह सब जानकारी के लिए चमचे को पाल रखे है। चमचई में माहिर उस व्यक्ति की पूर्व में लिखित शिकायत भी हुई थी लेकिन हाथ पैर जोड़ने और परिवार की दुहाई देने में माहिर चमचे को पहली गलती के चलते छोड़ दिया गया था। समय के साथ साथ चमचे ने मीठे बोल वचन और अपने मोबाइल में बड़े भाई साहब का नंबर और मेसेज दिखा कर कुछ लोगो को बड़ा कुछ दिलाने के नाम पर निपटा भी दिए और भोले भाले लोग अभी भी कुछ बड़ा बनने के ख्वाब में उस चमचे पर भरोसा किए हुए है।
चमचे से जुड़ी अगली जानकारी जल्द आप तक देते है तब तक सुरक्षित रहे और अपना बहुत ख्याल रखें।