सेवाजोहार (डिंडौरी):- कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंगौर के निर्देशन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण से समाज में जागरूकता हेतु “शक्ति अभिनंदन अभियान” के तहत 10 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। शासन के द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन जागरूकता अभियान के तहत आज गुरूवार को सी. एम. राइज विद्यालय, नारिया, जिला डिंडौरी एवं आदिवासी कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम डिंडोरी, जिला डिंडौरी में विद्यालय में उपस्थित बालक बालिकाओं के मध्य महिला सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही नीतू तिलगाम प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर एवं रितु खांडे केस वर्कर द्वारा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेन्टर (सखी), गुड टच बेड टच एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
सहायता लेने के लिए दिए गए टोल फ्री नंबर, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर परामर्शदाता निकिता मरकाम, केस वर्कर रागिनी धुर्वे एवं विधिक सलाहकार स्मिता चौरसिया एवं स्टॉफ का योगदान रहा।