सेवाजोहार (डिंडोरी):- किसानों की फसलों से जुड़े विभिन्न प्रकार के जोखिम तथा विपरीत मौसम की वजह से फसलों के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनार्न्तगत कृषकों द्वारा सीजन खरीफ में अपनी फसलों का बीमा कराया गया है। जिसके तहत मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के विकासखण्ड डिण्डौरी से चयनित कृषक उमेश मांगरे, लामू यादव ग्राम भलखोहा विकासखण्ड करंजिया, दादू लाल. रतिराम साहू ग्राम कठोतिया विकासखण्ड मेंहदवानी को फसल बीमा पालिसी वितरित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक फसल बीमा पालिसी गांव गांव जाकर वितरित की जावेगी। आयोजित कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी हरिशरण अठ्या, रामा सिह उइके तथा एग्रीकल्बर इन्सुरेश कम्पनी के जिला एवं ब्लॉक प्रतिनिधी उपस्थित रहे।