सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पाटनगढ़ स्थित गोंडी पेंटिंग केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उत्सव में भाग लिया, जिसमें मंत्री श्रीमती ने बागरी नवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्याओं की पूजन कर नवजात बच्चियों को जन्मोत्सव किट वितरित की। नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने गोंडी पेंटिंग के पुरोधा पुरुष स्वर्गीय श्री जनगण सिंह श्याम को याद किया । नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने गोंडी पेंटिंग के पुरोधा पुरुष स्वर्गीय जनगण सिंह श्याम को पुष्पांजलि अर्पित कर गोंडी पेंटिंग के लिए किये उनके योगदान को याद किया।

गोंडी चित्रकला के गुरू जनगण सिंह श्याम के बारे में ननकुसिया ने बताया कि अंग्रेजों के समय में इस क्षेत्र में अंग्रेजों ने निवास किया तथा आजादी के बाद भी यहां आते रहे। जगदीश स्वामीनाथन शोध करने के लिए जब इस क्षेत्र में आए तब उन्होंने दरवाजे और दीवारों पर गोंडी चित्रकला को देखे जिसमें उन्हें बजरंगबली की पेंटिग विशेष रूप से पंसद आयी तब उन्होंने जनगण सिंह श्याम को चित्रकारी के लिए भोपाल ले आये और भारत भवन से संलग्न किया। जिसके बाद स्व. जनगण ने जापान, पेरिस सहित देश विदेश में कलाकारी को प्रसिद्ध किया। वर्ष 2001 में जनगण की जापान में मृत्यु हो गई। जिसके बाद पाटनगढ के ग्रामीणों ने इस कला को जीवित रखा और जीआई टैग भी प्राप्त किया। आज गोंडी पेंटिग की प्रसिद्धि सभी जगह पर व्याप्त हो रही है।

गोंडी चित्रकला केन्द्र स्व सहायता समूह संचालक के द्वारा प्रभारी मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं गोंडी चित्रकला की पेंटिग देकर स्वागत किया। साथ ही ननकुसिया बाई सैयाम जो स्वयं गोंडी चित्रकार हैं, ने अपने जीवन का परिचय देते हुए मंत्री के समक्ष अपनी चित्रकारी के बारे में बताते हुए कहा कि देश के साथ विदेशों में भी हमारी चित्रकारी प्रसिद्धि पा रही है। मेरे परिवार गोंडी चित्रकला के माध्यम से भारत भवन एवं संग्रहालयों में गोंडी चित्रकला उकेरे हुए हैं। ग्राम पाटनगढ के प्रसिद्ध गोंडी चित्रकार महिला समूह के द्वारा प्रभारी मंत्री बागरी को भेंट के दौरान शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया अंत में कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने जिले की प्रसिद्ध गोंडी चित्रकला को प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी को भेंट की।