सेवाजोहार (मंडला/डिंडोरी):- अवैध मादक पदार्थ के परिवहन विक्रय व उपयोग को रोकने हेतु शासन स्तर पर दिये आदेश व मुहिम के दौरान कल रात मंडला जिला की नैनपुर पुलिस ने बाइक से आ रहे 2 व्यक्तियों को नगर के मंडला सिवनी मार्ग जनता बूट हाउस के सामने 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार नन्ना साहू एवम हरि लाल साहू सारसडोली चौकी मेहंदवानी,जिला डिंडोरी के निवासी है।
ये दोनों व्यक्ति बाइक से सारसडोली से गांजा की खेप लेकर आ रहे थे। जिसे नैनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नगर के बुधवारी बाजार में जनता बूट हाउस के सामने पकड़ा। जिन्हें रोककर तलाशी लेने दो-दो किलो के चार पैकेट गाजे के एक थैले में मिले। एवम पूछताछ में जानकारी मिली कि इस खेप की डिलेवरी नैनपुर में ही कि जा रही थी। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 413 बाते 2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। जप्त मशरूका 8 किलो गांजा एवम एक बाइक कीमत 1 लाख रुपये है गिरफ्तारसुदा आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया। जांच में आए तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है।